Tuesday, December 11, 2018

महिलाओं को 'वेडिंग रिंग' क्यों नहीं पहननी चाहिए

मेरी दो बार शादी हो चुकी है और मैं फिर शादी कर सकती हूं. लेकिन मैंने कभी सगाई की अंगूठी की इच्छा नहीं की.

मेरा मानना है कि सगाई की अंगूठी नारीवाद विरोधी है. ये एक ऐसी प्रक्रिया का प्रतीक है जो महिलाओं की आज़ादी की अवधारणा के पूरी तरह विपरीत है.

उंगली में पहनी अंगूठी बताती है कि वो महिला किसी और व्यक्ति की अमानत है.

ये कुछ और स्थितियों की ओर इंगित करती है. अंगूठी में जड़ा हीरा जितना बड़ा होगा, वो पहननेवाली महिलाओं की महिमा उतनी ही बढ़ाएगा.

यहां, अमरीका में मेरे सभी मित्र मेरे विचार से इत्तेफ़ाक़ नहीं रखते. उनमें अधिकांश की उंगलियों में सगाई की अंगूठी है.

कुछ की उंगलियों में दूसरों की तुलना में बड़ी अंगूठी है. आमतौर पर वो इसे सोशल मीडिया में और जब हमारी मुलाक़ात होती है, तो मुझे दिखाते हैं और मेरा मज़ाक़ उड़ाते हैं.

सिर्फ़ मेरी पीढ़ी के लोग ही मेरे विचारों से असहमत नहीं, मेरी बेटी भी मेरा मज़ाक़ उड़ाती है.

नाटकीयता से भरा प्रस्ताव

उसका सपना सगाई की ऐसी अंगूठी पहनना है, जिसे वो गर्व के साथ दूसरों को दिखा सके. मैं उसे समझने की कोशिश करती हूं, क्योंकि मैं जानती हूं कि ये अवधारणा उस संस्कृति का हिस्सा है, जिसमें उसने जन्म लिया है. लेकिन मैं उस सोच से पूरी तरह असहमत नहीं हूं.

दरअसल मुझे शादी के प्रस्ताव की पूरी प्रक्रिया ही अजीब लगती है. एक व्यक्ति का घुटनों पर टिकने का स्वांग रचना और महिला से उसका हाथ मांगना मुझे बेतुका लगता है. महिला की भूमिका गौण रहती है और उससे बेहद सार्वजनिक तरीक़े से ये पूछा जाता है, जैसे स्टेज पर लाइव या कैमरों के सामने, जो उसे कमज़ोर बनाता है. निश्चित रूप से ये पागलपन है.

किसी से शादी करना रोमांस की हद नहीं होती. ये एक आपसी समझौता होता है. इसके आर्थिक और क़ानूनी नतीजे होते हैं.

अगर मेरा पूर्व-पति मुझे प्रस्ताव रखता, तो मैं हंसती. लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ, क्योंकि ये एक संवाद था. इस फैसले पर दोनों की सहमति थी.

निश्चित रूप से महिलाएं भी आगे बढ़कर शादी का प्रस्ताव रख सकती हैं. लेकिन ऐसा शायद ही होता है.

चिन्ता इस बात की है कि समाज और मीडिया लड़कियों को बचपन से ही पुरुषों के बारे में सपने दिखाने लगते हैं. बियॉन्से के शब्दों में, "उसे अंगूठी पहना दो." वो लड़कियां बड़ी होते हुए यही सपने देखती हैं कि शादी-शुदा ज़िंदगी उनकी सारी समस्याओं का समाधान कर देगी.

मुझे लगता है कि लड़कियों को शादी करने और अंगूठी पहनने के सपने दिखाने के बजाय आज़ाद ख्याल होने, अध्ययन और तरक़्क़ी करने तथा अपने लिए ख़ुशियां तलाशने के लिए प्रेरित करना चाहिए.

जब मैंने अपने गृह प्रदेश कोलम्बिया के एक अख़बार एल टिम्पो के लिए इसी प्रकार की बातें अपने ब्लॉग में लिखीं, तो पाठकों ने मुझे उग्र नारीवादी बताया और मुझपर रोमांस समाप्त करने का आरोप लगाया. लेकिन ये सच नहीं है. मैं बेहद रोमांटिक हूं. जो बात मुझे रोमांटिक नहीं लगती, वो है, एक "वीर राजकुमार" का इंतज़ार, जो मेरी ज़िंदगी में एक अंगूठी लेकर आएगा.

Tuesday, November 20, 2018

मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर वाला दुनिया का पहला फोन होगा

चीनी कंपनी Oppo जल्द ही अपने Realme सब-ब्रांड के तहत एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और इस फोन को U-सीरीज के तहत लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को 28 नवंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा, जिसका नाम Realme U1 हो सकता है। ये दुनिया का पहला फोन होगा जिसमें मीडियाटेक का लेटेस्ट प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा इसकी बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन पर की जाएगी।

वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिल सकता है
टेक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Realme U1 में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिल सकता है। हालांकि, इसके स्क्रीन साइज और रेजोल्यूशन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

इसके अलावा इस फोन को भी सेल्फी लवर्स को ध्यान में रखकर लाया जा रहा है। इसमें 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। जबकि रियर पर ड्युअल कैमरा होगा, जिसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 2.5 मेगापिक्सल का हो सकता है।

तीन वैरिएंट में आ सकता है
Realme U1 को कंपनी तीन वैरिएंट में लॉन्च कर सकती है, जिसका शुरुआती वैरिएंट 4 जीबी रैम के साथ आ सकता है। वहीं इसका 6 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वाला वैरिएंट भी आने की उम्मीद है।

इसके स्पेसिफिकेशन, कीमत और फीचर्स को लेकर ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि Realme 2 Pro की तरह ही इसे भी 20 हजार तक की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।

6 महीने में 30 लाख से ज्यादा फोन बिके
काउंटरप्वॉइंट की रिपोर्ट के मुताबिक, Realme पहला ब्रांड है जिसने लॉन्च होने के पहले 5 महीनों में ही 10 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन बेचे। इसके अलावा Realme भारत का चौथा सबसे बड़ा ऑनलाइन ब्रांड है। कंपनी का दावा है कि उसने सिर्फ 6 महीने में ही इस ब्रांड के 30 लाख से ज्यादा फोन को बेचा है।

Monday, November 19, 2018

米奇诞生90年:版权将过期 迪士尼或失“摇钱树”

中新网11月19日电 据香港《大公报》报道,当地时间18日,美国迪士尼经典卡通形象米奇迎来90岁“大寿”。然而,根据1998年通过的美国版权法,米奇版权将于2023年到期,届时其形象使用权将放开,迪士尼或将失去这棵“摇钱

米奇老鼠由华特迪士尼创作于1928年,自诞生以来,很快获得美国观众青睐,并风靡全球。

  为了纪念米奇诞生90周年,迪士尼公司在纽约举办了一场“米奇:真实原创展览”,回顾米奇的诞生历史,并展示艺术家以米奇为题材创作的艺术品。这场展览将持续到2019年2月10日。

  每年“吸金”250亿

  迪士尼将米奇印在各种产品上,这种商业模式令米奇变身“摇钱树”,亦推高了米奇系列的人气。米奇、米妮及高飞等经典角色商品是迪士尼最吸金的“金蛋”,每年至少带来32亿美元收入,这还未包括迪士尼商品或主题乐园的收入。

  然而,随着米奇“年事已高”,迪士尼公司第三次面临版权危机。此前两次米奇的版权失效,都离不开迪士尼背后的强大游说活动,带来了美国有关版权法的变更。

  美国版权法变更,第一次发生在20世纪70年代,当时版权期限为56年,意味着迪士尼在1984年就会失去米奇的版权。但在迪士尼等公司强力游说下,美国国会通过延长版权期限,改为创作人终身加上死后50年,公司版权则为作品面世后75年。

第二次则是1998年,1923年创作的作品75年的版权期限即将届满,迪士尼再次通过游说活动,令国会第二度通过延长版权期限。

  按照当前美国于1998年通过的最新版权法,凡于1923年前创作的作品,目前版权期限已经过期;而1923年后创作的作品,版权期限是创作人终身加上死后70年的时间,公司的版权期限,则是从作品面世后起计95年。一旦过了期限,这些作品就将归属“公众领域”,不受版权法保护。

  这意味着,五年后,可能任何人都有权使用米奇形象生产商品或进行创作,而毋须再向迪士尼公司支付版权费。

  或注册为商标

  外界认为,这次迪士尼或者会再次极力游说国会延期。有分析认为,自1998年至今20多年来,网络及版权议题发展迅速,民众可轻易上网找到作品,迪士尼若要三度延长版权期限或会面临社会极大阻力.

Friday, November 16, 2018

रोमांटिक गाने में दिखी सुशांत-सारा की केमिस्ट्री

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की डेब्यू फिल्म रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है. फिल्म का दूसरा गाना भी रिलीज कर दिया गया है. ये एक वेडिंग सॉन्ग है. गाने में सुशांत सिंह राजपूत और सारा मुख्य पात्र हैं.

गाने का नाम स्वीटहार्ट है. गाना वेडिंग के दौरान फिल्माया गया है. वीडियो में सुशांत, सारा के लिए गाते और डांस करते नजर आ रहे हैं. गाने के अंत में सारा अली खान भी सुशांत के साथ डांस करती हुई दिख रही हैं. गाने को देव नेगी ने गाया है और इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं.

केदारनाथ का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है. फिल्म का निर्माण संयुक्त रूप से अभिषेक कपूर और रोनी स्क्रूवाला कर रहे हैं . फिल्म के म्यूजिक की बात करें तो इसका म्यूजिक अमित त्रिवेदी ने दिया है. फिल्म 7 दिसंबर, 2018 में रिलीज की जाएगी.

फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो पहली नजर में ट्रेलर एक धमाकेदार प्रेमकहानी को बंया करते नजर आता है. जिसमें एक हिंदू लड़की (सारा अली खान) को मुस्ल‍िम लड़के (सुशांत सिंह राजपूत) से प्यार हो जाता है. ए‍क तरफ दोनों के अपने प्यार को पाने के लिए समाज से लड़ते दिखाए जाते हैं.

वहीं दूसरी तरफ केदारनाथ में प्रलय में डूबते दिखाई देते हैं. सारा अली खान ने पहली फिल्म में ही जबरदस्त एक्ट‍िंग स्क‍िल दिखाई है. न्यूकमर एक्टर में जहां अक्सर एक्सप्रेशन की कमी देखने को मिलती है, वहीं सारा ने इमोशनल सीन में बेहतरीन अदाकारी की है.

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार गुरुवार रात 12:30 बजे कांग्रेस ने राजस्थान के अपने 152 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. पहली सूची में कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं का नाम है. इसमें टोंक विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट चुनाव लड़ रहे हैं जबकि पार्टी महासचिव अशोक गहलोत अपनी परंपरागत सीट जोधपुर के सरदारपुरा से चुनाव लड़ेंगे.

गहलोत और पायलट ने बुधवार को अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे कि वे चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष गिरिजा व्यास को उदयपुर से, वहीं वरिष्ठ नेता सीपी जोशी को नाथद्वारा से चुनाव मैदान में उतारा है.

राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता रामेश्वर लाल डूडी नोखा सीट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. बुधवार को ही बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए सांसद हरीश मीणा को देवली उनियारा से मैदान में उतारा गया है. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के महासचिव मुकुल वासनिक ने सूची जारी की.

इसी तरह से भंवरी देवी कांड में जेल में बंद महिपाल मदेरणा की बेटी दिव्या मदेरणा को भी जोधपुर के ओसियां से विधानसभा में उतारा गया है. कांग्रेस के दूसरे बड़े नेता सीपी जोशी एक बार फिर से नाथद्वारा सीट से अपना भाग्य आजमा रहे हैं. यहां पर पिछली बार 1 वोट से चुनाव हार गए थे. इसके अलावा अभी इसी साल अजमेर से सांसद बने रघु शर्मा को केकड़ी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.

मोदी लहर के बावजूद पिछली बार कांग्रेस के जीते सभी विधायकों को दोबारा कांग्रेस ने टिकट थमाया है. एक दिन पहले ही बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए 5 बार के विधायक हबीबुर्रहमान को कांग्रेस ने नागौर से टिकट दिया है. अशोक गहलोत के पिछले मंत्रिमंडल में शामिल ज्यादातर मंत्रियों को टिकट थमाया गया है, लेकिन कांग्रेस ने 152 प्रत्याशियों की सूची में करीब 40 नए चेहरों को भी उतारा है.